टी-20 वर्ल्ड कप : धर्मशाला में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान

Updated: Fri, Dec 11 2015 15:02 IST

दुबई, 11 दिसम्बर | भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें अगले साल भारत की मेजबानी में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के शहर धर्मशाला में आमने-सामने होंगी। विश्व कप का फाइनल 3 अप्रैल को कोलकाता में होगा जबकि सेमीफाइनल मुकाबले दिल्ली और मुम्बई में खेले जाएंगे। आईसीसीसी द्वारा शुक्रवार को जारी वर्ल्ड कप के कार्यक्रम में चेन्नई को मेजबान के तौर पर नहीं रखा गया है। ऐसा एम. चिदम्बरम स्टेडियम के विवादास्पद स्टैंड को लेकर किया गया है। चेन्नई में हालांकि महिला टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले होंगे, जिसका आयोजन पुरुषों के वल्र्ड कप के साथ ही होगा।

भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया को सुपर-10 स्तर के लिए ग्रुप-2 में रखा गया है जबकि साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को ग्रुप-1 में रखा गया है। दोनो ग्रुपों में एक-एक टीमें सुपर-10 स्तर के लिए जुडेंगी, जिनका चयन क्वालीफाईंग के जरिए होगा। क्वालीफाईंग का आयोजन 8 से 13 मार्च के बीच नागपुर और धर्मशाला में होगा।

क्वालीफाईंग में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें चार-चार के दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। ग्रुप-ए में बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, ओमान और आयरलैंड को रखा गया है जबकि ग्रुप-बी में जिम्बाब्वे, स्काटलैड, अफगानस्तान और हांगकांग को रखा गया है। ग्रुप-ए से क्वालीफाई करने वाली टीम सुपर-10 के लिए ग्रुप-2 में शामिल किया जाएगा। इसी तरह ग्रुप-बी से क्वालीफाई करने वाली टीम को ग्रुप-1 में जगह मिलेगी।

सुपर-10 का उद्घाटन मुकाबला 15 मार्च को नागपुर में खेला जाएगा। भारत को इसके बाद 19 मार्च को पाकिस्तान से धर्मशाला में, क्वालीफाईंग टीम से 23 मार्च को बेंगलुरू में और आस्ट्रेलिया के साथ 27 मार्च को मोहाली में भिड़ना है। महिला एवं पुरुष टीमों के सेमीफइनल दिल्ली और मुम्बई में क्रमश: 30 व 31 मार्च को होंगे। मौजूदा चैम्पियन श्रीलंका 17 मार्च को कोलकाता में क्वालीफाईंग टीम के साथ खेलते हु एअपने अभियान की शुरुआत करेगा।

एजेंसी (फोटो ट्विटर)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें