स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर को मिली सजा पर महान गेंदबाज शेन वॉर्न ने दिया चौंकाने वाला बयान

Updated: Wed, Mar 28 2018 19:38 IST
The punishment does not fit the crime says Shane Warne ()

नई दिल्ली, 28 मार्च (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न ने बुधवार को बॉल टेम्परिंग विवाद में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर लगे 12 माह के बैन और कैमरून बेनक्राफ्ट पर लगे नौ माह के बैन पर सवाल उठाते हुए इसे 'अपराध की तुलना में अधिक कड़ा दंड' बताया। वॉर्न ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) द्वारा लिए गए फैसले के बाद अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट के जरिए इस बैन पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए इस पर सवाल उठाया। 

वॉर्न ने कहा, "मैं हर ऑस्ट्रेलियाई और क्रिकेट प्रशंसक की तरह ही केपटाउन में हुई बॉल टेम्परिंग की घटना से काफी निराश हूं। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम योजना बनाकर शामिल होना और भी शर्मनाक बात है। इसे आप किसी भी तरह से नकार नहीं सकते, लेकिन इस अपराध के लिए दी गई सजा बेहद कड़ी है।"

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

उन्होंने लिखा कि इस मामले में जिस तरह की उन्मादी प्रतिक्रिया हो रही है, उसने इस मामले को इसकी प्रकृति की तुलना में अधिक गंभीर बना दिया है। और, हम वहां पहुंच गए हैं जहां शायद अपराध की तुलना में दंड कहीं अधिक कड़ा हो गया है।

 

शेन ने कहा, "मैं अब भी सोच रहा हूं कि सजा क्या होना चाहिए। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन अगर उन्हें एक साल के लिए प्रतिबंधित किया जा रहा है, तो ये सजा अधिक है।"

वॉर्न ने लिखा है, "इस मामले में अपनी भावनाओं से हटकर सोचें। हम सब गुस्से में और शर्मसार महसूस कर रहे हैं, लेकिन आपको किसी के करियर को तब तक बर्बाद नहीं करना चाहिए, जब तक वे वाकई उसके हकदार न हों। उनकी ओर से की गई हरकत गलत थी और इसके खिलाफ उन्हें दंड मिलना चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि एक साल का बैन इसका जवाब है।"

उन्होंने कहा, "अगर मेरी नजर में देखा जाए, तो इन खिलाड़ियों को चौथे टेस्ट मैच से प्रतिबंधित करना, बड़ा जुर्माना लगाना और कप्तान तथा उप-कप्तान के पद से हटा देना पर्याप्त दंड है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें