राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने वाले जोस बटलर के बारे में ऐसा कहकर रहाणे ने जीता दिल

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

12 मई। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद 95 रन की पारी खेलकर टीम को अहम जीत दिलाने वाले जोस बटलर की जमकर तारीफ की है। बटलर की इस संघर्षपूर्ण पारी के दम पर राजस्थान ने शुक्रवार रात को अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में चेन्नई को चार विकेट से हरा दिया। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

रहाणे ने मैच के बाद कहा, "हारे या जीते, यह जरूरी होता है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ दें। यह विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थे लेकिन के कृष्णप्पा गौतम के छक्के टीम के काफी काम आए। मैं नर्वस था लेकिन मैंने अपनी भावनाओं को काबू में रखा।" 

कप्तान ने कहा, "जोस की फॉर्म काफी अच्छी चल रही है और वह लगातार ऊपरी क्रम में टीम के लिए अच्छे रन बना रहे हैं, खासकर जिस तरह से इस मैच में उन्होंने स्पिनर के खिलाफ बल्लेबाजी की वो शानदार थी। वो अनुभवी खिलाड़ी हैं और शेन वॉर्न के साथ काफी समय बिता रहे हैं। वो सबसे काफी कुछ सीख रहे हैं, उनकी पारी शानदार थी।" 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें