टीम में काफी समस्यायें, दूर किया जाना जरूरी : वकार युनुस
करांची/नई दिल्ली, 21 अप्रैल (CRICKETNMORE) । बांग्लादेश के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में मिली हार से पाकिस्तान के मुख्य कोच वकार युनुस ने स्वीकार किया कि टीम में काफी समस्यायें हैं जिन्हें दूर किया जाना जरूरी है। वकार ने एक समाचार चैनल को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं आलोचकों से सहमत हूं। टीम में कई समस्यायें हैं लेकिन हमें संयम से काम लेकर हालात सुधरने का इंतजार करना होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास नये खिलाड़ी हैं और नये कप्तान के साथ हम नयी टीम बना रहे हैं लिहाजा हर किसी को सब्र से काम लेना होगा। यह आसान नहीं है लेकिन पीछे की ओर कदम बढाने से हमारे क्रिकेट को और नुकसान ही होगा।’’
पाकिस्तान को बांग्लादेश ने 16 साल में पहली बार एकदिवसीय मैच में हराया और टीम को एकदिवसीय श्रृंखला में उसके हाथों पहली हार झेलनी पड़ी। पहले दो एकदिवसीय के जरिये बांग्लादेश श्रृंखला जीत चुका है। वकार ने कहा, ‘‘हम इतने साल से एक सा क्रिकेट खेलते आये हैं। हमें अब उसमें बदलाव करना होगा। हम काफी रक्षात्मक खेलते हैं और अब इस मानसिकता से निकलना होगा।’’
एजेंसी