यह भारतीय टीम वास्तव में धोनी की टीम है : कपिल देव

Updated: Fri, Mar 20 2015 17:40 IST

नई दिल्ली, 20 मार्च (CRICKETNMORE) । पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि भारतीय कप्तान का अपने खिलाड़ियों की क्षमता पर विश्वास करने से ही उनमें यह भरोसा भरा कि वे वर्ल्ड कप का खिताब बरकरार रख सकते हैं। कपिल ने कहा, ‘यह भारतीय टीम वास्तव में धोनी की टीम है। टीम का लीडर शब्द उस पर बिल्कुल फिट बैठता है। अधिकतर खिलाड़ी पिछले कुछ समय से उसके नेतृत्व में खेल रहे हैं और अब लगता है कि उनका कप्तान से वास्तविक संबंध बन गया है। ’

भारत ने अब तक अपने सातों मैच में विरोधी टीम को आउट किया है। मोहम्मद शमी की अगुवाई वाला गेंदबाजी आक्रमण धारदार लगता है। भारत अभी तक टूर्नामेंट में अजेय है। उसने वर्ल्ड कप में ओवरआल लगातार 11 मैच जीत लिये हैं।

कपिल ने कहा कि धोनी के शानदार नेतृत्व से ही यह संभव हो पाया। कपिल ने धोनी के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के रवैये के बारे में कहा, ‘धोनी की टीम पर पकड़ उनकी बाडी लैंग्वेज और खिलाड़ियों के साथ लगातार संपर्क से पता चल जाती है। खिलाड़ियों की योग्यता पर उनके विश्वास से ही उन्हें अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करने में मदद मिली और इससे उनमें यह विश्वास जगा कि वे खिताब बरकरार रख सकते हैं। ’

एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें