सिडनी में भारतीय टीम ने बनाया रिकॉर्ड, 11 साल बाद विदेशी जमीन पर किया ऐसा ऐतिहासिक कारनामा

Updated: Fri, Jan 04 2019 11:16 IST
Twitter

4 जनवरी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अबतक भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 600 रन बना लिए हैं। स्कोरकार्ड

चेतेश्वर पुजारा (193) रन की मैराथन पारी खेलकर आउट हुए तो वहीं ऋषभ पंत ने अपने करियर का दूसरा शतक जमाकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ली।

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा भी अर्धशतक जमाकर सिडनी में धमाल मचा रहे हैं। सांतवें विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 185 रन से ज्यादा रन की साझेदारी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट में 7वें विकेट के लिए भारतीय जोड़ी ने इतनी बड़ी साझेदारी पहले कभी नहीं करी थी।

इसके अलावा आपको बता दें कि भारतीय टीम ने साल 2007 के बाद एशिया के बाहर सबसे बड़ा टीम स्कोर खड़ा कर लिया है। इससे पहले साल 2007 में इंग्लैंड दौरे पर भारत ने द ओवल के मैदान पर 664 रन बनाए थे। भारत की टीम टेस्ट में इकलौती टीम बन गई है जिसने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 600 रनों का आंकड़ा पार करने का कमाल कर दिखाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें