अश्विन को छोड़ सीएसके ने क्यों हरभजन सिंह को खरीदकर किया टीम में शामिल, हो गया खुलासा

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

9 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के ऑक्शन में हरभजन सिंह को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने खरीदकर अपने टीम में शामिल कर हर किसी को चौंका दिया।

ऐसा इसलिए सभी को भरोसा और उम्मीद थी कि अश्विन को ही चेन्नई की टीम खरीदेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आपको बता दें कि इस बार चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल होगें जिनकी उम्र 30 का पार कर चुकी है।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस बात को लेकर सोशल साइट्स पर चेन्नई सुपरकिंग्स की काफी आलोचना हुई है। इन सबके बावजूद चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अपने टीम से काफी खुश है।

इसके अलावा ये भी खुलासा हुआ कि आखिर में चेन्नई की टीम ने अश्विन को छोड़ हरभजन सिंह को क्यों टीम में शामिल किया। इसके बारे में आगे क्लिक करके जानें►

 

खबरों की माने तो हरभजन सिंह को चेन्नई की टीम में शामिल करने के पीछे धोनी की रणऩीति है। धोनी ने ही फ्रेंचाइजी को कहा था कि हरभजन सिंह को खरीदने की कोशिश किया जाए।

गौरतलब है कि भले ही इस समय अब भज्जी नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं लेकिन अपने करियर में भज्जी ने कई विकेट चटकाए हैं।  क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

हरभजन सिंह के नाम इस 700 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं। धोनी की ही कप्तानी में भज्जी खेले हैं और भारत की वर्ल्ड टी- 20 का खिताब हो या फिर साल 2011 में भारत की विश्व विजेता टीम में हरभजन सिंह शामिल थे। 

इसके अलावा टीम के मैनेजर ने कहा कि इस बार सीएसके की टीम फिटनेस के अलावा क्वालीटी पर नजर रखकर खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करी है।

मैनेजर ने टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर का उदाहरण देते हुए उन सभी बातों पर पर्दा डालने की कोशिश करी है जिसमें कहा जा रहा था कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस बार के आईपीएल में सबसे बुढ़ी टीम के तौर पर मैदान पर उतरेगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें