OMG: न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में ऐसा कोई भी भारतीय नहीं कर पाया है
16 अक्टूबर, धर्मशाला (CRICKETNMORE)। धर्मशाला में खेले जा रहे पहले वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम केवल 190 रन पर ऑल आउट हो गई। लाइव स्कोर
धोनी ने रचा इतिहास, भारत के लिए वनडे में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
न्य़ूजीलैंड के तरफ से केवल टॉम लैथम 79 और टिम साउथी ने 55 रन की पारी खेली। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाज टॉम लैथम ने वनडे क्रिकेट में एक शानदार रिकॉर्ड बना दिया।
देखिए वीडियो: जब कोहली ने देखा अपने हमशक्ल को तो खुद रह गए हैरान
न्यूजीलैंड के तरफ से टॉम लैथम अकेले ऐसे ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं जो पूरे पचास ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे और नॉट आउट रहे।
वैसे वर्ल्ड क्रिकेट में वनडे में ऐसा कमाल करने वाले टॉम लैथम 10वें बल्लेबाज बन गए हैं।
BREAKING: रियलिटी शो बिग बॉस में इस बड़े क्रिकेटर की भाभी प्रतिभागी के रूप में पहुंची
वर्ल्ड क्रिकेट मे ऐसा सबसे पहले कारनामा करने का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के ग्रांट फ्लॉवर के नाम हैं। ग्रांट फ्लॉवर ने 15 दिसंबर 1994 को इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 84 रन नॉट आउट बनाए थे।
BREAKING: अमित मिश्रा ने तोड़ा अश्विन का रिकॉर्ड, बने अश्विन से बड़े गेंदबाज
बता दें कि भारत के तरफ से अबतक कोई भी ओपनर ऐसा कारनामा नहीं कर पाया है।
ऐसा कारनामा करने वाले 10 बल्लेबाज इस प्रकार हैं..
ग्रांट फ्लावर 84* जिम्बाब्वे 205 इंग्लैंड
सईद अनवर 103* पाकिस्तान 219 जिम्बाब्वे
निक नाइट 125* इंग्लैंड 246 पाकिस्तान
रिडले जैकब्स 49* वेस्टइंडीज 110 ऑस्ट्रेलिया
डेमियन मार्टिन 116* ऑस्ट्रेलिया 191 न्यूजीलैंड
हर्शल गिब्स 59* साउथ अफ्रीका 101 पाकिस्तान
एलेक स्टुअर्ट 100* इंग्लैंड 192 वेस्टइंडीज
जावेद ओमार 33* बांग्लादेश 103 जिम्बाब्वे
अजहर अली 81* पाकिस्तान 199 श्रीलंका