IPL के लिए केन विलियमसन ने छोड़ी न्यूजीलैंड की कप्तानी, ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

Updated: Thu, Apr 06 2017 09:59 IST

6 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम को बांग्लादेश औऱ आयरलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का कप्तान बनाया गया है। लाथम कीवी टीम के 22वें कप्तान हैं औऱ न्यूजीलैंड आयरलैंड के खिलाफ 14 मई को ट्राई सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी।

इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा होने के वजह से नियमित कप्तान केन विलियमसन, मार्टिन गुप्टिल, ट्रेंट बोल्ट औऱ टिम साउदी जैसे बड़े खिलाड़ी इस ट्राई सीरीज में नहीं खेलेंगे।इनकी जगह तीन खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए वन डे में डैब्यू करेंगे। तेज गेंदबाज सेथ रांस, ऑल राउंडर स्कॉट कगलेली और टेस्ट गेंदबाज नील वैगनर को टीम मे शामिल किया गया है। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ दो मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी। जीतन पटेल चौथे वन डे मैच के लिए टीम में शामिल होंगे। 

न्यूजीलैंड: टॉम लैथम (कप्तान), हैमिश बेनेट, नील ब्रूम, स्कॉट कगलेलीज़न, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, जीतन पटेल *, सेथ रांस, ल्यूक रोंची, मिशेल सनेटर, इश सोढ़ी, रॉस टेलर, नील वाग्नेर, जॉर्ज वर्कर। 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें