टॉनी कोजियर का अंतिम संस्कार हुआ
ब्रिजटाउन (बारबाडोस), 21 मई (CRICKETNMORE): कैरेबियाई मीडिया दिग्गज टॉनी कोजियर का यहां कोरल रिज मेमोरियल गार्डन्स में अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोजियर की अंतिम यात्रा में कई गणमान्य व्यक्ति और क्षेत्रीय क्रिकेट समुदाय के कई सदस्य मौजूद रहे। एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, इसमें बारबाडोस दिग्गज गैरी सोबर्स, वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज एवर्टन वीक्स और दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज वेस हाल भी शामिल थे।
इसके अलावा वेस्टइंडीज के कई पूर्व स्टार कोजियर के अंतिम संस्कार समारोह में मौजूद रहे, जिनमें पूर्व कप्तान और चयनकर्ता समिति के चेयरमैन क्लीव लॉयड, दिग्गज तेज गेंदबाज और बारबाडोस क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जोएल गार्नर, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के वर्तमान मुख्य कोच फिल सिमंस और वेस्टइंडीज के पूर्व उप-कप्तान डेरेक मरे के नाम शामिल हैं।
बारबाडोस के खेल मंत्री स्टीफन लाशले और विपक्ष की नेता मिया मोटले भी कोजियर के अंतिम संस्कार में आए लोगों में शामिल थे।
कैरेबियाई क्रिकेट आवाज के रूप में पहचाने जाने वाले कोजियर लगभग 60 दशकों तक इस टीम से जुड़े रहे और एक महान हस्ती के रूप में खुद को स्थापित किया।
कोजियर के बेटे क्रैग ने अपने पिता को परिवार के एक बेहतरीन इंसान, एक सच्चा पेशेवर और क्रिकेट पत्रकारिता का अग्रणी व्यक्ति करार दिया।
क्रैग ने शुक्रवार को एक अंतर्राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल को दिए अपने बयान में कहा, "मैं उन्हें अपने मेंटर और शिक्षक के रूप में पाकर काफी भाग्यशाली रहा, जिन्होंने क्रिकेट और पत्रकारिता के लिए मेरा मार्गदर्शन किया।
मेरे पिता के पास सभी लोगों के लिए वक्त था और वह अपने परिवार को बेहद प्यार करते थे।"
कोजियर ने रेडियो, टेलीविजन और प्रिंट मीडिया के साथ काम किया और उन्होंने बीबीसी, चैनल-9 और स्काई सहित कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय मीडिया चैनलों के लिए भी अपनी सेवाएं दी।
वह 'वेस्टइंडीज क्रिकेट एनुअल' के भी संपादक थे और एक स्थानीय समाचार पत्र 'नेशन' के वरिष्ठ संपादक भी रहे। ऐसा माना जा रहा है कि अपने जीवन के अंतिम दिनों में वह इस समाचार पत्र के साथ करीबी तौर पर जुड़े हुए थे।
कोजियर का निधन पिछले सप्ताह बुधवार को हुआ था। वह 75 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे क्रैग तथा नटाली हैं।
एजेंसी