वर्ल्ड कप में टॉप टेन बॉलर्स

Updated: Wed, Jan 14 2015 13:44 IST

क्रिकेट वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को परेशान कर आउट करने में ऑस्ट्रेलिया के महान बॉलर ग्लेंन मैकग्राथ का नाम सबसे आगे हैं । मैकग्राथ ने वर्ल्ड कप में 39 मैच खेलते हुए  18.19 की बॉलिंग औसत के साथ 71 बल्लेबाजों को पवैलियन की राह दिखाई है । मैकग्राथ के बाद श्रीलंका के स्पिन बॉलर मुथ्थैया मुरलीथरन 68 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। आगे के नामों में पाकिस्तान के वसिम अकरम, श्रीलंका के चंमिडा वास और इंडिया के जहीर खान क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर पर अपनी जगह बना रखी है।

टॉप 10 बॉलर्स पर नजर दौड़ाते हैं जिन्होंने अपनी बॉलिंग से वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट में विकेट लेने के मामले में सबसे आगे हैं - 

 

टॉप 10 बॉलर्स वर्ल्ड कप

बॉलर

टीम

मैच

विकेट

औसत

स्ट्राइक रेट

वेस्ट बॉलिंग

पांच विकेट

ग्लेंन मैकग्राथ

ऑस्ट्रेलिया

39

71

18.19

27.5

7/15

2

मुथ्थैया मुरलीथरन

श्रीलंका

40

68

19.63

30.3

4/19

0

वसीम अकरम

पाकिस्तान

38

55

23.83

35.4

5/28

1

चमिंडा वास

श्रीलंका

31

49

21.22

32.0

6/25

1

जहीर खान

इंडिया

23

44

20.22

27.1

4/42

0

जवागल श्रीनाथ

इंडिया

34

44

27.81

38.6

4/30

0

एलन डोनाल्ड

साउथ अफ्रीका

25

38

24.02

34.5

4/17

0

जेकव ओरम

न्यूजीलैंड

23

36

21.33

30.3

4/39

0

ब्रेट ली

 ऑस्ट्रेलिया

17

35

17.97

23.5

5/42

1

ब्रेड हग

ऑस्ट्रेलिया

21

34

19.23

27.9

4/27

0

 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें