भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे वनडे मैच में छह रनों से मात देते हुए तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-1 से अपने नाम की। इसी के साथ भारत ने लगातार सात द्विपक्षीय सीरीज जीतने का कीर्तिमान बना दिया। यह भारत की लगातार सबसे ज्यादा सीरीज जीत का रिकार्ड है। इससे पहले भारत ने लगातार छह द्विपक्षीय सीरीज जीती थीं। टीम इंडिया के इस शानदार प्रदर्शन में बल्लेबाजों ने अहम रोल निभाया और पूरी सीरीज में भी बल्लेबाजों का खूब दबदबा रहा। आइए जानते हैं भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाज

विराट कोहली

मैन ऑफ द सीरीज रहे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 3 मैचों में 87.67 की औसत से 263 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शानदार शतक भी जड़े।

PHOTOS:भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें  

 

टॉम लाथम

न्यूजीलैंड के तरफ से टॉम लाथम ने टीम इंडिया को पूरी सीरीज में कड़ी टक्कर दी। वह इस सीरीज के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे। लाथम ने 3 मैचों में 103 की औसत से 206 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा।

 

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में तो झूझते हुए नजर आए लेकिन उन्होंने तीसरे मुकाबले में पूरी कसर निकाल ली। कानपुर वनडे में खेली 147 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत रोहित ने इस सीरीज के 3 मैचों में 58 की औसत  से 174 रन बनाए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें