आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 3 भारतीय शामिल

Updated: Sun, Jun 09 2019 19:14 IST
Twitter

शतक मारना किसी भी बल्लेबाज के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। शतक  जमाना और भी बड़ा हो जाता है जब बल्लेबाज आईसीसी के टूर्नामेंट में लगाने में सफल रहता है।

इसी क्रम में आइये आज जानते है आईसीसी टूर्नामेंटों में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।

 

सौरव गांगुली- आईसीसी के टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान व बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली सबसे आगे है। गांगुली ने आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 32 पारियों में 7 शतक लगाएं है।

सचिन तेंदुलकर- भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 58 पारियां खेली है जिसमें उन्होंने कुल 7 शतक जमाया है।

 

शिखर धवन- बाएं हाथ के भारतीय ओपनर शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट की 20 वनडे पारियों में कुल 6 शतक लगाया है।

कुमार संगाकारा- आईसीसी मुकाबलों में श्रीलंका के पूर्व वीकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 56 पारियों में कुल 6 शतक लगाने का कारनामा किया है।

रिकी पोंटिंग- ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान व बेहतरीन बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने आईसीसी मुक़ाबलों की 60 पारियां में बल्लेबाजी करते हुए कुल 6 शतक लगाया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें