1 टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर से आगे है ये भारतीय

Updated: Tue, Sep 03 2024 12:16 IST
Image Source: Twitter

Most hundreds against one team in Tests: टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ना हर इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए बड़ा खास होता है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में शतकों का अंबार लगाया और खिलाड़ियों का किसी एक टीम के खिलाफ प्रदर्शन बेहतरीन रहा है।  आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में। 

डॉन ब्रैडमैन

एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट की 63 पारियों में 5028 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 19 शतक जड़े हैं। बता दें कि  उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 29 शतक जड़े। 

सुनील गावस्कर

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने करियर में 27 टेस्ट मैच खेले औऱ 48 पारियों में 2749 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 13 शतक जड़े हैं।  गावस्कर ने अपने पूरे टेस्ट करियर में 34 टेस्ट शतक लगाए हैं। 

स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भी इस लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट की 66 पारियों में 3417 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 शतक लगाए हैं। स्मिथ अभी तक इस फॉर्मेट में 32 शतक जड़ चुके हैं। 

 जैक हॉब्स 

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जैक हॉब्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर में 41 टेस्ट मैच खेले और 71 पारियों में 3636 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 12 शतक जड़े। उन्होंने अपने करियर में कुल 15 टेस्ट शतक ही लगाए। 

सचिन तेंदुलकर

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 39 मैच की 74 पारियों में 3630 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 11 शतक लगाए हैं। बता दें कि तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 51 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें