शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल, कौन होगा इंडिया का अगला सुपरस्टार? ये है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की भविष्यवाणी
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच नवंबर के महीने में पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) खेली जानी है जिससे पहले मौजूदा समय के ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भारत के अगले क्रिकेट सुपर स्टार का नाम बताया है। स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड समेत कुल 8 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसे लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का एक वीडियो साझा किया है जिसमें वो भारतीय क्रिकेट टीम के अगले सुपर स्टार का नाम बताते नज़र आए। यहां आठ में से छह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने यशस्वी जायसवाल को इंडियन टीम का अगला सुपर स्टार माना।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सवाल सामने आने पर स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, और नाथन लियोन की पसंद यशस्वी जायसवाल थे, वहीं ट्रेविस हेड और कैमरून ग्रीन ने अगले भारतीय सुपर स्टार को चुनते हुए शुभमन गिल का नाम लिया। इसी बीच मार्नस लाबुशेन एकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने गिल और जायसवाल दोनों का नाम लिया और उन दोनों को ही अगला बड़ा भारतीय खिलाड़ी माना।
रनों का अंबार लगा रहे हैं यशस्वी और गिल
आपको बता दें कि और भी कई दिग्गज खिलाड़ी और एक्सपर्ट्स, यशस्वी और गिल को आगामी समय का बड़ा प्लेयर मानते हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी काफी कम उम्र में रनों का अंबार लगाकर भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
शुभमन गिल तो कुछ इंटरनेशनल मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। उन्होंने अब तक देश के लिए 25 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं। वहीं बात करें अगर यशस्वी जायसवाल की तो 22 साल का ये खिलाड़ी इंडिया के लिए अब तक 9 टेस्ट और 23 टी20 मैच खेल चुका है। यशस्वी की काबिलियत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वो टेस्ट फॉर्मेट में दोहरा शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट की 16 इनिंग में से 3 में शतक और 4 में अर्धशतक ठोके हैं।