Ian Bell को पछाड़ देंगे Steve Smith, इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 46 रन बनाकर करेंगे ये कारनामा

Updated: Thu, Sep 19 2024 11:56 IST
Steve Smith

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (ENG vs AUS ODI) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर, गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इस सीरीज के दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के पास इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ इयान बेल (Ian Bell) से आगे निकलने का मौका होगा।

सिर्फ 46 रन बनाकर इयान बेल को पछाड़ देंगे स्टीव स्मिथ

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ रनों का अंबार लगाते हैं। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में इंग्लैंड के खिलाफ भी ऐसा किया है। उनके नाम इंग्लैंड के सामने ODI क्रिकेट में 34 मैचों में 1103 रन दर्ज हैं। अब अगर यहां से वो इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में सिर्फ 46 रन और बनाते हैं तो स्मिथ ऐसा करके इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में इयान बेल से ज्यादा रन अपने नाम करे देंगे।

मौजूदा समय में इयान बेल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 29 मैचों में 1148 रन बनाकर स्टीव स्मिथ से आगे हैं। वो इस लिस्ट में आठवें नंबर पर हैं, लेकिन जल्द ही इस लिस्ट में बदलाव होने वाला है। क्योंकि स्मिथ ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड पांच मैचों की वनडे सीरीज में बेहद आसानी से 46 रन बनाकर इस पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी को पछाड़ सकते हैं। ये भी जान लीजिए कि यहां लिस्ट में सबसे ऊपर 1952 रनों के साथ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर और कप्तान इयोन मोर्गन हैं।

शेन वॉटसन से भी निकल सकते हैं आगे

स्टीव स्मिथ के पास ऑस्ट्रेलिया के महान ऑलराउंडर्स में से एक शेन वॉटसन से  भी आगे निकलने का मौका है। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में  312 रन जोड़ते हैं तो वो ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में शेन वॉटसन को पछाड़ देंगे। मौजूदा समय में वॉटसन 190 मैचों की 169 इनिंग में 5757 रन बनाकर इस लिस्ट में 12वें नंबर पर हैं। वहीं स्टीव स्मिथ उनसे एक पायदान नीचे 158 मैचों की 142 पारियों में 5446 रन के साथ 13वें पायदान पर हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ टीम के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 374 वनडे मैचों की 364 पारियों में रनों का अंबार लगाकर 13589 रन बनाए।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा। रिजर्व: महली बियर्डमैन

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें