स्कॉट स्टायरिस ने चुनी ऑलटाइम बेस्ट टेस्ट XI, 704 विकेट और 563 विकेट लेने वाले दिग्गजों को नहीं दी जगह

Updated: Sun, Sep 15 2024 12:50 IST
Image Source: Twitter

Scott Styris Names His All Time Test XI: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने अपनी ड्रीम टेस्ट प्लेइंग इलेवन की घोषणा की है। क्रिकेट डॉटकॉम से बातचीत में चुनी गई अपनी इस टीम में उन्होंने वो खिलाड़ी चुने हैं, जिनके खिलाफ वह खेले हैं। हालांकि इसमें टेस्ट क्रिकेट के दो सबसे सफल तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शामिल नहीं हैं। उनकी इस टीम में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं। 

स्टायरिस ने ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन औऱ भारत के वीरेंद्र सहवाग को रखा है। इसके अलावा नंबर तीन पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और नंबर चार पर सचिन तेंदुलकर का नाम है। 

इसके बाद पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं। छठे नंबर पर ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक्स कैलिस का चुनाव किया है। जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान गेंद औऱ बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर नंबर 7 पर एडम गिलक्रिस्ट को चुना है, जो शानदार विकेटकीपिंग के अलावा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे।

स्पिन गेंदबाज के तौर पर  पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न और पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को चुना। वहीं तेज गेंदबाजी में उन्होंने कई बड़े नाम सुझाए हैं। इसमें डेल स्टेन, ब्रेट ली, एलन डोनाल्ड, स्टीफन हर्मिसन और शेन बॉन्ड का नाम शामिल है।

गौरतलब है कि स्टायरिस ने न्यूजीलैंड के लिए 29 टेस्ट, 188 वनडे और 31 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले और क्रमश: 1586 रन, 4483 रन और 578 रन बाए। इसके अलावा गेंदबाजी में 20 विकेट, 137 विकेट औऱ 18 विकेट लिए। 

स्कॉट स्टायरिस की तरफ से चुनी गई ऑलटाइम बेस्ट टेस्ट टीम 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मैथ्यू हेडन, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, जैक्स कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट (विकेटकीपर), शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, ब्रेट ली, एलन डोनाल्ड, स्टीफन हर्मिसन और शेन बॉन्ड।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें