टॉप 5 खिलाड़ी जिन्होंने ICC महिला वर्ल्ड कप 2017 में लिए सबसे ज्यादा विकेट

Updated: Mon, Jul 24 2017 14:35 IST

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 से साउथ अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। उसे यहां तक पहुंचाने में टीम के गेंदबाजों ने अहम किरदार निभाया। इस महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले खिलाड़ियों में टॉप पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों का नांम शुमार है। आइए आपको बतातें हैं आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में। 

1.डेन वैन नीकेर्क

साउथ अफ्रीका की गेंदबाज डेन वैन नीकेर्क ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए। वैन नीकेर्क ने 7 मैचों में 10 की औसत और 3.46 की इकोनमी से 15 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बिना कोई रन दिए 4 विकेट रहा। वह इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास ऐसा करने वाली एकमात्र खिलाड़ी हैं। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टॉप 5 खिलाड़ी, मिताली राज हैं इस नंबर पर

 

 

2. मैरिज़ेन केप

साउथ अफ्रीका की मैरिज़ेन केप इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। मैरिज़ेन ने 7 मैचों में 19.38 की औसत और 4.46 की इकोनमी से 13 विकेट हासिल किए। इस दौरान 14 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

 

3. क्रिस्टन बीम

ऑस्ट्रेलिया की स्पिन गेंदबाज क्रिस्टन बीम ने 7 मैचों में 22.16 की औसत और 4.09 की इकोनमी से 12 विकेट हासिल किए। 23 रन देकर तीन विकेट तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।

 

4. आन्या श्रबसोल

भारत के खिलाफ हुए फाइनल मुकाबले में भारत के हाथ से जीत छिनने वाली आन्या श्रबसोल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। आन्या ने फाइनल में 9.4 ओवर में 46 रन देकर 6 विकेट हासिल किए और इंग्लैंड को चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम किरदार निभाया। उन्होंने कुल 9 मैचों में 25.33 की औसत और 4.62 की इकोनमी से 12 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 46 रन देकर 6 विकेट रहा।

 

5. दीप्ति शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम की 19 वर्षीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। दीप्ति ने 9 मैचों में 30.83 की औसत और 4.70 की इकोनमी से 12 विकेट हासिल किए। इस दौरान 47 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा।


भारतीय मूल के 5 महान क्रिकेटर जिन्होंने दूसरे देशों के लिए खेला इंटरनेशनल क्रिकेट

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें