ये हैं T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा फाइनल मैच जिताने वाले टॉप 5 कप्तान, रोहित शर्मा इस नंबर पर

Updated: Tue, Mar 20 2018 19:20 IST
Top 5 captain with most win in t20 cricket finals ()

20 मार्च, (CRICKETNMORE)। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 ट्राई सीरीज पर कब्जा किया। इसके साथ ही रोहित ने बतौर टी20 कप्तान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जिसमें वह टीम इंडिया के नियमित कप्तान विराट कोहली से काफी आगे हैं। 

रोहित ने बतौर कप्तान पांच बार किसी टी20 सीरीज या टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं और उनको पांचों बार टीम को जीत दिलाई है। रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम साल 2013, 2015 और 2017 में आईपीएल चैंपियन बनी। इसके अलावा 2013 मुंबई की टीम चैंपियंस लीग का खिताब अभी अपने नाम किया और अब हाल में ही निदास ट्रॉफी पर कब्जा किया है। 

 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के शोएब मलिक की बराबरी की है। शोएब ने टी20 में 9 बार फाइनल में टीम की कप्तानी की और पांच बार जीत हासिल की।

इस मामले में दिग्गज क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं, धोनी ने 11 बार किसी टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी की है जिसमें 6 बार जीत हासिल हुई है।
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशर्रफ मुर्तजा इस मामले में चौथे स्थान पर है। वह 5 मैचों में चार बार टीम को जीत दिलाने में सफल रहे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें