Top-5 Players With Most Runs in Ashes History: एशेज टेस्ट सीरीज 2025 (Ashes 2025) का पहला मुकाबला शुक्रवार, 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (AUS vs ENG 1st Test) के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का कारनामा किया। गौरतलब है कि इस लिस्ट में सिर्फ एक इंग्लिश खिलाड़ी शामिल है।

Advertisement

5. स्टीव वॉ (Steve Waugh): इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ियों में से एक स्टीव वॉ हैं जिन्होंने एशेज सीरीज में अपने देश के लिए 45 मैचों की 72 इनिंग में 58.75 की औसत से 3173 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी ठोकी।

Advertisement

4. एलन बॉर्डर (Allan Border): एशेज सीरीज में चौथे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के महान मध्य क्रम के बल्लेबाज़ एलन बॉर्डर हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 42 टेस्ट मैचों की 73 इनिंग में 55.55 की औसत 3222 रन ठोके। खास बात ये है कि इस दौरान एलन बॉर्डर ने इंग्लिश टीम के खिलाफ 7 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी ठोकने का भी कारनामा किया।

3. स्टीव स्मिथ (Steve Smith): इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में सिर्फ एक एक्टिव खिलाड़ी मौजूद हैं, जो कि कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट की 66 इनिंग में 54.75 की औसत से 3417 रन बनाकर ये कारनामा किया और तीसरे पायदान पर अपनी जगह बनाई। बताते चले कि स्टीव स्मिथ इंग्लिश टीम के खिलाफ एशेज में 12 सेंचुरी और 13 हाफ सेंचुराी ठोक चुके हैं।

2. जैक हॉब्स (Jack Hobbs): इंग्लैंड के महान क्रिकेटर जैक हॉब्स एकलौते इंग्लिश खिलाड़ी हैं जो कि इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 41 मैचों की 71 इनिंग में 3636 रन ठोककर ये रिकॉर्ड बनाया और इस खास लिस्ट में दूसरा पायदान हासिल किया। जान लें कि एशेज सीरीज में जैक हॉब्स का औसत 54.26 का रहा और उन्होंने 12 सेंचुरी और 15 हाफ सेंचुरी ठोकी।

Also Read: LIVE Cricket Score

1. डोनाल्ड ब्रैडमैन (Donald Bradman): एशेज टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का महारिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 37 टेस्ट मैचों की 63 इनिंग में 5028 रन बनाए। गौरतलब है कि इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ब्रैडमैन का औसत 89.78 का रहा और उन्होंने 19 सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी ठोकी।

Advertisement

लेखक के बारे में

Nishant Rawat
Nishant Rawat - A cricket Analyst and Cricket fan who is covering cricket for the last 2 years. His analytical skills and stats are bang on and they reflect very well in match previews and article reviews. One can reach him at +91 - 8826184472 Read More
ताजा क्रिकेट समाचार