Top-5 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, एक तो बन गया है तीन बार की चैंपियन टीम का MENTOR

Updated: Wed, Mar 19 2025 16:32 IST
Top-5 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL में चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट, एक तो बन गया है तीन बार की चैंपियन टीम
Top 5 Players With Most Wickets In IPL History

Top 5 Players With Most Wickets In IPL History: आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-5 खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि इस लिस्ट में शामिल एक खिलाड़ी तो IPL 2025 के लिए तीन बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मेंटर बन चुका है।

5. सुनील नारायण (Sunil Narine)

कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। ये कैरेबियाई बॉलर आईपीएल में सिर्फ KKR टीम के लिए खेला है और ऐसा करते हुए उन्होंने 177 मैचों में 180 विकेट झटके हैं। ये भी जान लीजिए कि नारायण के पास 536 टी20 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 574 विकेट चटका चुके हैं।

4. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

टीम इंडिया के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट का हिस्सा ना हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। भुवनेश्वर ने आईपीएल में 176 मैचों में 181 विकेट चटकाए हैं। वो पावरप्ले और डेथ ओवर्स दोनों में ही कमाल की गेंदबाज़ी करने की काबिलियत रखते हैं। आपको बता दें कि IPL 2025 में वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलरु की जर्सी में खेलते नज़र आएंगे। 

3. ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo)

दिग्गज कैरेबियन ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो जो कि IPL 2025 में तीन बार की चैंपियन टीम KKR के मेंटर हैं, वो भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं।

आईपीएल में ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लायंस और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों का हिस्सा रहे हैं। खास बात ये है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में 161 मैच खेलते हुए 183 विकेट झटके हैं। वो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।

2. पीयूष चावला (Piyush Chawla)

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को हिस्सा रह चुके भारतीय टीम के लेग स्पिनर पीयूष चावला आईपीएल के इतिहास के दूसरे सफल गेंदबाज़ हैं। आपको बता दें कि पीयूष ने IPL में 192 मैचों में 192 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। हालांकि वो आगामी सीजन में नज़र नहीं आएंगे क्योंकि मेगा ऑक्शन के दौरान उन पर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी।

1. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारतीय टीम के दिग्गज़ स्पिनरों में से एक युजवेंद्र चहल आईपीएल हिस्ट्री के नंबर-1 बॉलर हैं। युजी IPL के एकलौते ऐसे बॉलर हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में 200 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा किया है। गौरतलब है कि उनके नाम इस टूर्नामेंट में महज़ 160 मैचों में 205 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने आईपीएल में छह बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें