गौतम गंभीर से आंद्रे रसेल तक: ईडन गार्डन्स में KKR के सितारे कौन-कौन?

Updated: Wed, Mar 19 2025 19:50 IST
गौतम गंभीर से आंद्रे रसेल तक: ईडन गार्डन्स में KKR के सितारे कौन-कौन?
Image Source: Google

कोलकाता का ईडन गार्डन्स भारतीय क्रिकेट का एक ऐसा मैदान है, जिसकी अपनी कहानी है। 1864 में बना ये स्टेडियम सिर्फ ईंट-पत्थरों का ढांचा नहीं, बल्कि यादों और इतिहास की किताब है। आईपीएल के शुरुआत से ही ये मैदान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का गढ़ बना हुआ है। और इस गढ़ को मज़बूत करने में कुछ खास खिलाड़ियों की भूमिका सबसे अहम रही है—गौतम गंभीर से लेकर आंद्रे रसेल तक।

गंभीर ने रखी जीत की नींव
गौतम गंभीर को अक्सर KKR की किस्मत बदलने वाला कप्तान कहा जाता है। उनके नेतृत्व में कोलकाता ने दो बार (2012 और 2014) आईपीएल की ट्रॉफी उठाई। गंभीर ने ईडन गार्डन्स पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं—1407 रन, वो भी सिर्फ 47 पारियों में। उनकी बल्लेबाजी में क्लास था, और कप्तानी में वह गजब की रणनीति लेकर आते थे। ईडन पर उन्होंने 11 अर्धशतक भी जमाए, जो दिखाता है कि वो यहां कितने कंफर्टेबल थे।

रसेल की 'रसेल मसल पावर'
गौतम गंभीर के बाद अगर किसी खिलाड़ी ने KKR के फैंस का दिल जीता है, तो वो हैं आंद्रे रसेल। रसेल जब मैदान में होते हैं, तो दर्शक अपनी सीट छोड़कर खड़े हो जाते हैं। ईडन गार्डन्स पर उन्होंने 83 छक्के ठोके हैं, और सिर्फ 36 पारियों में ये कारनामा कर दिखाया। रसेल ना सिर्फ बल्ले से, बल्कि गेंद से भी मैच पलट सकते हैं। वह KKR के लिए X-फैक्टर रहे हैं और 2025 में भी उनसे ऐसी ही उम्मीद रहेगी।

सुनील नरेन: बॉलिंग और बैटिंग दोनों में माहिर
आंद्रे रसेल के साथ-साथ सुनील नरेन भी इस मैदान के सुपरस्टार रहे हैं। 70 विकेट के साथ वो ईडन गार्डन्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं। 2012 में 5 विकेट लेकर उन्होंने पंजाब को तहस-नहस कर दिया था। और अब तो उन्होंने शतक भी ठोक दिया है, दिखा दिया कि वो सिर्फ बॉलिंग ही नहीं, बैटिंग में भी धमाल मचा सकते हैं।

अब जब आईपीएल 2025 में KKR एक बार फिर अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरेगी, तो इन पुराने दिग्गजों की विरासत को आगे बढ़ाने की ज़िम्मेदारी नए खिलाड़ियों पर होगी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम एक बार फिर चौथे खिताब की तलाश में है। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

केकेआर की टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, एनरिक नॉर्टजे, हर्षित राणा, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन सकारिया

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें