KKR vs RCB: Sunil Narine इतिहास रचने की दहलीज पर, IPL इतिहास में एक क्रिकेटर ही बना पाया है ये महारिकॉर्ड

IPL 2025 KKR vs RCB Stats: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी सुनील नारायण (Sunil Narine) के पास शनिवार (22 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के पहले मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
सुनील ने आईपीएल में बल्लेबाजी में 110 पारियों में 97 छक्के जड़े हैं। वह अगर 3 छक्के और जड़ लेते हैं तो टूर्नामेंट के इतिहास के दूसरे और पहले विदेशी क्रिकेटर बन जाएंगे, जिन्होंने 100 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं और 150 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
नारायण ने आईपीएल में गेंदबाजी में 175 पारियों में 180 विकेट लिए हैं औऱ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
आईपीएल के इतिहास में अभी तक यह कारनामा सिर्फ रविंद्र जडेजा ने ही किया है। चेन्नई सुपर किंग्स के धाकड़ ऑलराउंड रविंद्र जडेजा ने आईपीएल में अभी तक 160 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाजी में 107 छक्के जड़े हैं।
2024 में किया था धमाकेदार प्रदर्शन
पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल खिताब जिताने में सुनील नारयण ने अहम रोल निभाया था। उन्होंने 15 मैचों में 180.74 की स्ट्राईक 488 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी 17 विकेट अपने खाते में डाले। इस शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीजन चुना गया
कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अभी तक कुल 34 मैच खेले गए हैं, जिसमें 20 जीत के साथ केकेआर की टीम का पलड़ा भारी रहा है और 14 मैच में आरसीबी को जीत मिली है।