IPL 2025 के लिए ऐसी हो सकती है KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन! ओपनिंग करेंगे ये दो भयंकर विस्फोटक बल्लेबाज़

Updated: Sun, Mar 16 2025 15:19 IST
KKR Probable Playing 11 For IPL 2025

IPL 2025 का आगाज होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ये टूर्नामेंट 22 मार्च से खेला जाएगा जिसका पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच होगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि IPL 2025 के लिए KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है। 

KKR के लिए ओपनिंग करेंगे ये दो विस्फोटक खिलाड़ी

आईपीएल 2025 में मौजूदा चैंपियंस KKR के लिए क्विंटन डी कॉक और सुनील नारायण की जोड़ी पारी की शुरुआत करती नज़र आ सकती है। गौरतलब है कि पिछले सीजन भी केकेआर के लिए नारायण ने ही ओपनिंग की थी। ऐसा करते हुए उन्होंने 2024 में 14 मैचों में 34.86 की औसत और 180.74 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए थे।

बात करें अगर क्विंटन डी कॉक की तो उन्हें मेगा ऑक्शन में नाइट राइडर्स ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा है और वो आईपीएल टूर्नामेंट में 100 से ज्यादा मैच खेलते हुए 3137 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, वो KKR के लिए विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं, ऐसे में वो ओपनिंग और विकेटकीपिंग के लिए बेस्ट चॉइस होंगे।

मिचेल स्टार्क को रिप्लेस करेगा ये गन गेंदबाज़

कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को आईपीएल 2024 के बाद रिलीज कर दिया था। ऐसे में अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में स्टार्क की रिप्लेसमेंट की जरूरत होगी। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया ये भूमिका निभा सकते हैं।

गौरतलब है कि नॉर्खिया के पास 46 आईपीएल मैचों का अनुभव है जिसमें वो 60 विकेट चटका चुके हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन में 6.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, ऐसे में हो सकता है कि उन्हें इलेवन में शामिल किया जाए।

IPL 2025 के लिए ऐसी हो सकती है KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर - अंगक्रिश रघुवंशी (बैटर), उमरान मलिक (तेज गेंदबाज़), मयंक मारकंडे (स्पिन गेंदबाज़)।

IPL 2025 के लिए ऐसा है केकेआर का पूरा स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नारायण, मनीष पांडे, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, मोईन अली, रोवमैन पॉवेल, लवनिथ सिसोदिया, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, एनरिक नॉर्खिया, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अंगक्रिश रघुवंशी, उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, स्पेंसर जॉनसन।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें