IMLT20 के फाइनल में हुआ महाबवाल! Yuvraj Singh और Tino Best के बीच हो गई भयंकर लड़ाई; देखें VIDEO

Updated: Mon, Mar 17 2025 10:00 IST
IMLT20 के फाइनल में हुआ महाबवाल! Yuvraj Singh और Tino Best के बीच हो गई भयंकर लड़ाई; देखें VIDEO
Yuvraj Singh And Tino Best Fight

Yuvraj Singh And Tino Best Fight Video: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 (International Masters League T20 2025) का फाइनल बीते रविवार, 16 मार्च को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेला गया था जहां टीम इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने विपक्षी टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स (West Indies Masters) को 6 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच मैदान पर एक बड़ा बवाल भी देखने को मिला जहां युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और टिनो बेस्ट (Tino Best) आपस में लड़ते नज़र आए।

जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी इंडिया मास्टर्स की इनिंग के 13वें ओवर के बाद घटी। यहां कैरेबियाई बॉलर टिनो बेस्ट अपने कोटे का तीसरा ओवर डालने के बाद मैदान से बाहर जाना चाहते थे, जिससे युवराज सिंह खुश नहीं थे और उन्होंने इसकी शिकायत अंपायर से कर दी।

युवराज सिंह को ऐसा करता देख टिनो बेस्ट बुरी तरह भड़क गए और उनके पास आकर अपना गुस्सा जाहिर करने लगे। टिनो बेस्ट को ये करता देख युवराज सिंह भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने भी विपक्षी खिलाड़ी को खरीखोटी सुनाई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें आप इन दोनों ही खिलाड़ियों को आपस में बहसबाज़ी करते हुए देख सकते हो। इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में ब्रायन लारा और अंपायर को युवराज और टिनो बेस्ट को शांत करवाते हुए भी देखा जा सकता है। आप ये पूरी वीडियो नीचे देख सकते हो।

इंडिया मास्टर्स की टीम बनीं चैंपियन

IMLT20 2025 के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स के कैप्टन ब्रायन लारा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने लेंडल सिमंस (57) और ड्वेन स्मिथ (45) की शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में इंडिया मास्टर्स के लिए ओपनिंग करते हुए अंबाती रायडू ने सबसे ज्यादा 50 बॉल पर 74 रनों की पारी खेली जिसके दम पर उन्होंने महज़ 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से 149 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया और जीत प्राप्त कर ली। इसी के साथ वो इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 के चैंपियन भी बन गए। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें