Tino best
Advertisement
'मजे-मजे में चूना लगा गया', Tino Best की हरकत से गौतम हुए गंभीर; देखें VIDEO
By
Nishant Rawat
March 13, 2023 • 16:13 PM View: 618
legends league cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजास के बीच खेला गया था जिसे वर्ल्ड जायंट्स ने 2 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच के दौरान एक मजेदार घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल , इस घटना के दौरान टीनो बेस्ट ने अपनी चतुराई से एक रन चुराया था जिसे देखकर गौतम गंभीर पूरी तरह चकित रह गए थे।
यूसुफ पठान अपने कोटे का चौथा और इनिंग्स का 19वां ओवर करने आए थे। वर्ल्ड जायंट्स की टीम 7 विकेट गंवा चुकी थी और मैदान पर टीनो बेस्ट और Mpofu की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ओवर की लास्ट गेंद पर टीनो बेस्ट ने गेंद को बेहद आराम से डिफेंस किया और ऐसी प्रतिक्रिया दी जैसे वह दौड़ नहीं लगाएंगे, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण अब यह वीडियो सुर्खियां लूट रहा है।
Advertisement
Related Cricket News on Tino best
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement