legends league cricket 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा मुकाबला वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजास के बीच खेला गया था जिसे वर्ल्ड जायंट्स ने 2 रनों के अंतर से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच के दौरान एक मजेदार घटना घटी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल , इस घटना के दौरान टीनो बेस्ट ने अपनी चतुराई से एक रन चुराया था जिसे देखकर गौतम गंभीर पूरी तरह चकित रह गए थे।
यूसुफ पठान अपने कोटे का चौथा और इनिंग्स का 19वां ओवर करने आए थे। वर्ल्ड जायंट्स की टीम 7 विकेट गंवा चुकी थी और मैदान पर टीनो बेस्ट और Mpofu की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही थी। ओवर की लास्ट गेंद पर टीनो बेस्ट ने गेंद को बेहद आराम से डिफेंस किया और ऐसी प्रतिक्रिया दी जैसे वह दौड़ नहीं लगाएंगे, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण अब यह वीडियो सुर्खियां लूट रहा है।
Yusuf Pathan:
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) March 12, 2023
Gautam Gambhir: #LLCT20 #LegendsLeagueCricket #LLCMasters pic.twitter.com/AYeHSryo4j
दरअसल, गेंद डिलीवर करने के बाद यूसुफ गेंद को उठाने नहीं गए, उन्होंने स्ट्राइकर एंड की तरफ अपनी पीठ कर ली। इसका टीनो ने चतुराई दिखाकर फायदा उठाया। उन्होंने तुरंत अपने साथी खिलाड़ी को दौड़ लगाने के लिए कॉल किया और देखते ही देखते एक रन चुरा लिया। यहां यूसुफ पठान हंसते नज़र आए, वहीं गौतम का गंभीर रिएक्शन कैमरे में कैद हुआ।