Advertisement
Advertisement
Advertisement

भावनाओं में बह गए लाला अफरीदी, हरभजन के बाद फीमेल अंपायर को लगाने वाले थे गले; देखें VIDEO

लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 का पहला मुकाबला एशिया लायंस और इंडिया महाराजास के बीच खेला गया था जिसे एशिया लायंस ने 9 रनों से जीता।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat March 11, 2023 • 14:26 PM
Cricket Image for भावनाओं में बह गए लाला अफरीदी, हरभजन के बाद फीमेल अंपायर को लगाने वाले थे गले; देख
Cricket Image for भावनाओं में बह गए लाला अफरीदी, हरभजन के बाद फीमेल अंपायर को लगाने वाले थे गले; देख (Shahid Afridi)
Advertisement

Shahid Afridi Funny Video: लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 का पहला मुकाबला एशिया लायंस ( Asia Lions) और इंडिया महाराजास (India Maharajas) के बीच खेला गया था जिसे एशिया लायंस ने 9 रनों से जीता। इस मैच के दौरान एक मजेदार घटना घटी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडिया पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) से जुड़ा है।

दरअसल, रोमांचक मुकाबले के खत्म होने के बाद शाहिद अफरीदी विपक्षी और साथी खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे। सबसे पहले उन्होंने हरभजन सिंह को गले लगाया, इसी बीच वह फ्लो-फ्लो में अंपायर (लेडी अंपायर) को भी गले लगाने वाले थे लेकिन ऐसा करने से पहले उन्हें यह याद आया कि वह एक लेडी अंपायर हैं। अफरीदी ने समय रहते ऐसा करने से खुद को रोक लिया। यह एक फनी मोमेंट था, यही वजह है अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। 

Trending


बता दें कि LLC टूर्नामेंट में शाहिद अफरीदी एशिया लायंस टीम की अगुवाई कर रहे हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में उनकी टीम को एक अच्छी जीत मिली है। हालांकि इस मैच के दौरान अफरीदी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अफरीदी ने 2 चौके की मदद से कुल 12 रन बनाए। वहीं गेंदबाज़ी करते हुए भी उन्होंने बिना कोई सफलता हासिल किये 4 ओवर में 35 रन लूटा दिये।

यह भी पढ़ें: गंभीर-अफरीदी में दिखा याराना, GG को लगी बॉल तो पिघला लाला का दिल; देखें VIDEO

गौरतलब है कि भले ही एक प्लेयर के तौर पर अफरीदी का लीजेंड लीग 2023 के पहले मुकाबले में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वह एक क्वालिटी ऑलराउंडर रहे हैं। अफरीदी के नाम 329 टी20 मुकाबलों में कुल 4399 रन और कुल 347 विकेट दर्ज हैं, ऐसे में पाकिस्तानी फैंस जरूर चाहेंगे कि अफरीदी एक बार फिर मैदान पर अपना पुराना रंग बिखेरें।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement