गंभीर-अफरीदी में दिखा याराना, GG को लगी बॉल तो पिघला लाला का दिल; देखें VIDEO
शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने फैंस का दिल जीता है।
Shahid Afridi and Gautam Gambhir: क्रिकेट लोगों को जोड़ने का काम करता है और ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल, लीजेंड लीग क्रिकेट 2023 के पहले मुकाबले में शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच याराना दिखा। यूं तो यह दोनों ही दिग्गज एक दूसरे पर हमेशा ही आक्रमक रहे हैं, लेकिन मैदान पर उनमें दोस्ती दिखी। इस मैच में गौतम गंभीर इंडिया महाराजास की अगुवाई कर रहे थे, वहीं शाहिद अफरीदी एशिया लायंस टीम के कप्तान थे।
यह घटना इंडिया महाराजास टीम की पारी के दौरान घटी। मैदान पर गौतम गंभीर बल्लेबाज़ी कर रहे थे और गेंदबाज़ी पर अब्दूल रज्जाक थे। यहां 12वें ओवर की एक गेंद गौतम गंभीर के हेलमेट से टकराई। इस घटना के बाद जहां एक तरफ एशिया लायंस के सभी खिलाड़ी जोरदार अपील करते दिखे, वहीं दूसरी तरफ अफरीदी ने अपने जेस्चर से सभी का दिल जीत लिया।
Trending
इस घटना के दौरान अफरीदी तुंरत गौतम गंभीर से उनकी खबर लेने पहुंचे। अफरीदी ने गौतम से पूछा कि कहीं उन्हें चोट तो नहीं लगी। वहीं गौतम ने इशारों ही इशारों में उन्हें यह बताया कि वह बिल्कुल ठीक हैं। यही कारण है अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गौतम ने इस मैच में 39 गेंदों पर 7 चौके जड़कर 54 रनों की पारी खेली थी।
'Big-hearted' Shahid Afridi inquires if Gautam Gambhir is ok after that blow #Cricket pic.twitter.com/EqEodDs52f
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 10, 2023
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
अफरीदी की बात करें तो वह मैदान पर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 8 गेंदों पर महज 12 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। अफरीदी का विकेट हरभजन सिंह ने चटकाया। मैच के रिजल्ट की बात करें तो लायंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मिस्बाह की 73 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 165 रन बनाए थे। इसके बाद इंडिया महाराजास की टीम जवाब में सिर्फ 156 रन ही बना सकी और मुकाबला 9 रनों से गंवा बैठी।