वर्ल्ड कप 2015 में इन खिलाड़ियों ने अपने खेल से जीता दर्शकों का दिल

Updated: Sun, Mar 29 2015 16:44 IST

मेलबर्न/29 मार्च (CRICKETNMORE) । करीब डेढ़ महीने तक चला क्रिकेट का महासंग्राम आज ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने के साथ हो गया। एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदकर पांचवीं बार वर्ल्ड कप कप कब्जा किया। 49 मुकाबलों में कई खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपनी काबिलियत का नमूना पेश किया और अहम मौके पर टीम को जीत दिलाई। आइए नजर डालते हैं इन रिकॉर्ड्स पर.....

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
 

मार्टिन गुप्टिल : 547 रन
कुमार संगाकारा : 541 रन
एबी डि विलियर्स : 482 रन
ब्रैंडन टेलर : 433 रन
शिखर धवन : 412 रन

 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज 
 

मिचेल स्टार्क : 22 विकेट
ट्रैंट बोल्ट : 22 विकेट
उमेश यादव : 18 विकेट
मोर्ने मोर्कल : 17 विकेट
मोहम्मद शमी : 17 विकेट

 

टॉप 5 व्यक्तिगत स्कोर

मार्टिन गुप्टिल: 237 नॉट आउट
क्रिस गेल: 215 रन
डेविड वॉर्नर: 178 रन
एबी डि विलियर्स: 162 नॉट आउट
तिलकरत्ने दिलशान: 161 नॉट आउट

 

टॉप 5 गेंदबाजी आंकड़े

टिम साउथी : 7/33
मिशेल स्टार्क : 6/28
ट्रैंट बोल्ट : 5/27
मिचेल मार्श : 5/33
इमरान ताहिर: 5/45 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें