पहले बल्लेबाजी करने पर स्कोर का कयास लगाना मुश्किल- मशरफे मुर्तजा

Updated: Wed, Mar 18 2015 12:02 IST

नई दिल्ली, 18 मार्च (Cricketnmore) बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने आज कहा कि उन्हें नहीं पता कि क्वार्टर फाइनल में कल पहले बल्लेबाजी करने पर कितना स्कोर उनके लिये अच्छा माना जायेगा। मुर्तजा ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि अच्छा स्कोर क्या होगा क्योंकि भारत के पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम में से एक है। मेरे लिये कयास लगाना मुश्किल है। भारत लक्ष्य का पीछा करने में माहिर है।’’


जरूर पढ़े⇒ विराट कोहली  सिर्फ मेरा है- राखी सावंत

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम अच्छा क्रिकेट खेलकर 270 या 280 रन बना सकेंगे।’’ उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को मैच विनर बताते हुए कहा, ‘‘धोनी बेहतरीन खिलाड़ी है और सही मायने में मैच विनर है। वनडे बल्लेबाज के तौर पर उसने पिछले पांच छह साल में काफी योगदान दिया है। विराट कोहली भी टीम में है।
 
कुल मिलाकर भारतीय बल्लेबाजी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और हमारे लिये यह बड़ी चुनौती होगी।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि उनकी टीम इस चुनौती का सामना करने को तैयार है।

एमसीजी पर अधिकांश दर्शक भारत के समर्थक होंगे और भारत को तीन महीने से अधिक समय से यहां रहने का फायदा मिलेगा लेकिन मुर्तजा ने कहा कि क्रिकेट मैदान पर खेला जाता है, सैद्धांतिक रूप से नहीं। उन्होंने कहा, ‘यदि इन पहलुओं को ध्यान में रखा जाये तो भारत हमसे आगे है लेकिन इन बाहरी तत्वों के बारे में सोचकर आप मैदान पर नहीं लड़ते। 

क्रिकेट में सिर्फ बोलना नहीं बल्कि मैदान पर खेलना होता है। भारतीय टीम हमसे आगे है लेकिन हमें अच्छा खेलना होगा।’’ उन्होंने वर्ल्ड कप 2007 में भारत पर मिली जीत के बारे में ज्यादा नहीं कहा। उन्होंने कहा, ‘‘वह काफी पुरानी बात है, आठ साल हो गए हैं। यह अच्छी याद है लेकिन हम इतना पीछे की नहीं सोचना चाहते। हमें मौजूदा हालात पर फोकस करना है और अच्छा प्रदर्शन करना है।’’
एजेंसी

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें