वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा, जानिए

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

19 जून। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में अबु जायेद को पहली बार शामिल किया गया है। वह हालांकि वनडे टीम का हिस्सा रहे चुके हैं लेकिन टेस्ट में पहली बार उन्हें मौका दिया गया है।

दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

वहीं तेज गेंदबाज मुस्ताफीजुर रहमान को स्टैंडबाई में रखा गया है। मुस्ताफीजुर को पैर में चोट है और इसी कारण वह अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में नहीं खेले थे। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण करने वाले मोसाद्देक हुसैन को भी स्टैंडबाई में रखा गया है। बल्लेबाज सब्बीर रहमान को टीम से बाहर जाना पड़ा है। 

वहीं श्रीलंका के खिलाफ चार साल बाद टेस्ट मैचों में वापसी करने वाले बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अब्दुल रज्जाक को एक बार फिर टीम से बाहर कर दिया गया है। 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम करने वाले और श्रीलंका के खिलाफ न खेलने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, इमरूल कायेस, मुश्फीकुर रहीम (विकेटीपर), महामुदुल्लाह, लिट्टन दास, मोमिनुल हक, मेहेदी हसन, तइजुल इस्लाम, कमरूल इस्लाम, रुबेल हुसैन, नुरुल हुसैन, अबु जायेद, नजमुल हुसैन शांटो, शइफुल इस्लाम। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें