Travis Head ने 163 रन की तूफानी पारी से तोड़ा डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बने नंबर 1
ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। हेड ने 166 गेंदों में 98.19 की स्ट्राईक रेट से 163 रन की पारी खेली, जिसमें 24 चौके और 1 छक्का जड़ा। इस पारी के दौरान उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बना दिए।
कई दिग्गजों की बराबरी
ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा वेन्यू पर शतक जड़ने के मामले में हेड संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। यह ऑस्ट्रेलिया में सातवां वेन्यू है, जहां हेड ने टेस्ट शतक लगाया है। उनके अलावा स्टीव वॉ, मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर औऱ डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया में 7 अलग-अलग वेन्यू पर शतक जड़े हैं।
उन्होंने एडिलेड ने 4, ब्रिस्बेन में 2, कैनबरा, होबार्ड,मेलबर्न,पर्थ और सिडनी में 1-1 शतक जड़ा है।
चौथा सबसे तेज 150
हेड एशेज सीरीज के इतिहास में सबसे तेज 150 रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने 152 गेंदों में यह मुकाम हासिल कर जैक क्रॉली की बराबरी की। हेड इससे पहले 2021 में ब्रिस्बेन में 150 रन 142 गेंदों मे बना चुके हैं।
एशेज में सबसे तेज़ 150 रन (सबसे कम गेंदों में)
129 - जो डार्लिंग, सिडनी, 1898
141 - एडम गिलक्रिस्ट, एजबेस्टन, 2001
143 - ट्रैविस हेड, ब्रिस्बेन, 2021
152 - ज़ैक क्रॉली, ओल्ड ट्रैफर्ड, 2023
152 - ट्रैविस हेड, सिडनी, 2026
166 - डॉन ब्रैडमैन, लॉर्ड्स, 1930
मौजूदा सीरीज में हेड का प्रदर्शन शानदार रहा है औऱ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं। हेड ने 9 पारियों में 66.67 की औसत और 87.59 की औसत से 600 रन बना लिए हैं।