वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम में शामिल हो सकते हैं ट्रॉट

Updated: Mon, Apr 27 2015 15:25 IST

बारबाडोस/नई दिल्ली, 27 अप्रैल (CRICKETNMORE । इंग्लैंड के कोच पीटर मूर्स ने खराब फार्म के बावजूद सीनियर बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट को वेस्टइंडीज के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में मौका दिए जाने के संकेत दिए हैं। ट्रॉट दो टेस्ट की चार पारियों में से तीन में वह नाकाम रहे हैं लेकिन इसके बावजूद कोच का भरोसा उन पर कायम है।

जरूर पढ़े⇒ अनुराग ठाकुर की संदिग्ध सटोरिये के साथ तस्वीर मामले में कार्रवाई नहीं करेगा बीसीसीआई

कोच ने कहा, "मेरी नजर में ट्रॉट ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। वह असल में अपने कद के हिसाब से खेल रहे थे। दूसरी पारी में वह दुर्भाग्यशाली रहे। हमें उन पर भरोसा कायम रखना चाहिए। वह हमारे लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं।"

गौरतलब है कि ट्रॉट पहले टेस्ट में वह बुरी तरह नाकाम रहे थे लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह 59 रनों की पारी खेलने में सफल रहे। ट्रॉट ने दो साल के अंतराल के बाद अपने साथी के साथ शतकीय साझेदारी की। वह दूसरी पारी में हालांकि शून्य पर आउट हुए।
तीसरे टेस्ट के लिए इग्लिश टीम बारबाडोस पहुंच चुकी है। उसने सेंट जॉर्ज्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बना ली है। पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था।
एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें