मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाजों का कहर, तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर भारत के दूसरी पारी में 5 विकेट गिरे

Updated: Fri, Dec 28 2018 12:39 IST
मेलबर्न टेस्ट में गेंदबाजों का कहर, तीसरे दिन के खेल खत्म होने पर भारत के दूसरी पारी में 5 विकेट गिर (Twitter)

28 दिसंबर। भारतीय गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को मेजबान आस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ही ढेर कर दिया।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि कोहली ने ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन ना देकर खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोहली का यह फैसला गलत साबित हो रहा है तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की टीम दूसरी पारी में 5 विकेट पर 54 रन बनाए हैं।

भारत की टीम अबतक 346 रन ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बना पाने में सफल रही है। तीसरे दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर 15 विकेट चटकाकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया।

आपको बता दें कि मेलबर्न की पिच पूरी तरह से अब बदली हुई नजर आ रही है। भारत की दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल एक बार फिर संघर्ष भरी बल्लेबाजी कर हर किसी का दिल जीत रहे हैं।

मयंक अग्रवाल 28 रन बनाकर नाबाद हैं तो वहीं ऋषभ पंत 6 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के तरफ से आउट होने वाले खिलाड़ी में हनुमा विहारी, कोहली, पुजारा, रहाणे और रोहित शर्मा हैं।

पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए हैं तो वहीं हेजलवुड को एक विकेट मिला है।  देखें पूरा स्कोरकार्ड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें