'RCB में एडमिशन ले लो', किशन की 173 रनों की आतिशी पारी के बाद आ रहे हैं मज़ेदार रिएक्शन

Updated: Sat, Feb 20 2021 14:18 IST
Image - Google Search

झारखंड और मध्य प्रदेश के बीच विजय हजारे ट्रॉफी 2021 के मुकाबले में ईशान किशन ने तूफानी पारी खेलकर एकदम से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बाएं हाथ के इस आतिशी बल्लेबाज ने मध्य प्रदेश के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए मात्र 94 गेंदों पर 173 रनों की पारी खेल डाली।

उनकी इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई फैंस उनकी तूफानी पारी के बाद मज़ेदार रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। 19 चौके और 11 छक्कों की इस पारी के बाद फैंस उनके मुरीद बन चुके हैं। आइए देखते हैं कि फैंस उनकी इस पोस्ट पर क्या रिएक्शन दे रहे हैं।

ईशान किशन की धमाकेदार पारी की बदौलत झारखंड की टीम ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 50 ओवरों में 422 रन बना दिए और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मध्य प्रदेश की टीम इस पहाड़नुमा स्कोर का पीछा कर पाएगी या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें