आईपीएल के प्लेआफ मैच के कार्यक्रम में बदलाव, जानिए कहां होगें मैच

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

कोलकाता, 4 मई | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के दो प्लेआफ मैच पुणे के बजाय कोलकाता में खेले जाऐंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को आईएएनएस को फोन पर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा, "कोलकाता का ईडन गार्डन्स स्टेडियम 23 मई को होने वाले क्वालीफायर-2 और 25 मई को होने वाले एलिमिनेटर मैच की मेजबानी करेगा।" 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

तय कार्यक्रम के अनुसार पुणे को इन दो मैचों की मेजबानी करनी थी लेकिन तमिलनाडु में कावेरी विवाद के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के बाद सुरक्षा कारणों से चेन्नई सुपर किंग्स के छह मैचों को पुणे स्थानांतरित कराना पड़ा। इसके बाद पुणे चेन्नई का नया घरेलू मैदान बना था। 

इस बारे में जब बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के संयुक्त सचिव अभिषेक डालमिया से संपर्क किया गया तो उन्होंने आईएएनएस से कहा, "लीग के 11वें संस्करण के दो मैचों की मेजबानी करना शानदार होगा। ये दो मैच काफी महत्वपूर्ण हैं।" मुंबई का वानखेड़े मैदान 22 मई को क्वालीफायर-1 और 27 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें