भारत और इंग्लैंड के बीच अंडर-19 क्रिकेट का दूसरा मैच भी ड्रॉ पर खत्म
नागपुर, 24 फरवरी | भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 क्रिकेट टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आखिरी चार दिवसीय टेस्ट मैच भी ड्रॉ रहा। विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए इस मैच के आखिरी दिन शुक्रवार को इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 255 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जॉर्ज बार्टलेट ने सर्वाधिक 76 रनों का योगदान दिया। डेलरे रॉवलिंस एक रन से अर्धशतक से चूक गए। बीसीसीआई ने भारत के 2 दिग्गज खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से किया बाहर:BREAKING
शुक्रवार को अपने तीसरे दिन के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 34 रनों से आगे खेलने उतरी इंग्लैंड को रॉवलिंस और बार्टलेट ने संभाले रखा और तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। 155 के कुल स्कोर पर रॉवलिंस पवेलियन लौटे। आईपीएल के ऐसे रिकॉर्ड आजतक नहीं टूटे हैं
यहां से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने का सिलसिला शुरू हुआ जो 82वें ओवर की आखिरी गेंद पर हेनरी ब्रोक्स के आउट होने पर रुका। ब्रोक्स इंग्लैंड के आउट होने वाले नौवें बल्लेबाज थे लेकिन 34 के कुल स्कोर पर डेनियर हॉगटन रिटायर हर्ट हो गए थे जो वापस बल्लेबाजी करने नहीं आए।
बार्टलेट ने अपनी पारी में 135 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और तीन छक्के लगाए। वह 193 के कुल स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले इंग्लैंड ने रॉवलिंस (140) और ब्रोक्स (60) की मदद से अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 375 रन बनाए थे।
भारतीय टीम ने सौरव सिंह (109), अभिषेक गोस्वामी (58), डार्ले फेरेरियो (55) और सिद्धार्थ आकरे (54) की शानदार पारियों की मदद से अपनी पहली पारी तीसरे दिन नौ विकेट के नुकसान पर 388 रनों पर घोषित कर दी थी। दोनों टीमों के बीच पहला मैच भी इसी स्टेडियम में खेला गया था जिसका नतीजा भी ड्रॉ रहा था। के एल राहुल हुए चोटिल, उनकी जगह दूसरे टेस्ट मैच में इस बड़े खिलाड़ी की होगी वापसी