यू-19 वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड को दिया 269 रनों का लक्ष्य
मीरपुर (ढाका), 28 जनवरी | सरफराज खान (74) और वाशिंगटन सुंदर (62) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने गुरुवार को शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में जारी अंडर-19 विश्व कप के अपने पहले ग्रुप मैच में आयरलैंड के सामने 269 रनों का लक्ष्य रखा है। तीन बार के चैम्पियन भारत ने ग्रुप-डी के इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 268 रन बनाए। सरफराज और सुंदर के अलावा रिकी भुई ने 39 और जीशान अंसारी ने 36 रनों का योगदान दिया। भारत ने एक समय 55 रनों पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे लेकिन सरफराज और सुंदर ने पांचवें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकालने का काम किया।
सरफराज ने 70 गेंदों पर सात चौके लगाए जबकि सुंदर ने 71 गेंदों का सामना कर तीन बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। भुई ने 54 गेंदों पर छह चौके लगाए। अंसारी ने अपनी 36 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए। आयरलैंड की ओर से रोरी एंडर्स ने तीन सफलता हासिल की। जोसुआ लिटिल को भी तीन विकेट मिले