महिसा U-19 वर्ल्ड कप 2023: बांग्लादेश ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से रौंदकर पहली बार किया ऐसा

Updated: Sat, Jan 14 2023 20:51 IST
Bangladesh beat Australia by 7 wickets in ICC U19 Women's World Cup (Image Source: IANS)

आईसीसी अंडर 19 महिला वर्ल्ड कप के पहले दिन बांग्लादेश ने प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया को चौंका दिया जबकि संयुक्त अरब अमीरात ने स्कॉटलैंड पर जीत हासिल की। बेनोनी में विलोमूर पार्क में बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया पर किसी आईसीसी टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने अभ्यास मैचों में भारत और दक्षिण अफ्रीका को भी हराया था।

बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन पर रोकने के बाद 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर बड़ी जीत हासिल की। सोमैया अख्तर ने नाबाद 41 और दिलारा अख्तर ने 40 रन बनाये।

ग्रुप डी के मैच में संयुक्त अरब अमीरात ने स्कॉटलैंड को छह विकेट से हरा दिया। स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी जबकि यूएई ने 16.4 ओवर में चार विकेट पर 100 रन बनाकर जीत अपने नाम की। महिका गौर ने नाबाद 33 रन बनाये।

बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया को 20 ओवर में पांच विकेट पर 130 रन पर रोकने के बाद 17.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर बड़ी जीत हासिल की। सोमैया अख्तर ने नाबाद 41 और दिलारा अख्तर ने 40 रन बनाये।

Also Read: LIVE Score

This story has not been edited by Cricketnmore staff and is auto-generated from a syndicated feed

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें