मैच के बीच बिगड़ी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रेनशॉ की तबीतय, यादव ने वॉर्नर को भेजा पवेलियन

Updated: Thu, Feb 23 2017 11:57 IST

पुणे, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर गुरुवार को भारत के साथ शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। 

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 38 रन बनाकर आउट हुए जबकि मैट रेनशॉ 36 के कुल योग पर तबीयत खराब होने के कारण मैदान छोड़ने पर मजबूर हुए। वार्नर को उमेश ने 82 के कुल योग पर आउट किया जबकि रेनशॉ भी इसी योग पर मैदान से बाहर चले गए।  आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

 

वार्नर ने 77 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे रेनशॉ ने उनका बखूबी साथ देते हुए 89 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया है। उमेश ने 10 पारियों में पांचवीं बार वार्नर को आउट किया।

ये भी पढ़ें:  डेविड वॉर्नर और रेनशॉ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

भोजनकाल तक कप्तान स्टीवन स्मिथ एक और शॉन मार्श एक रन पर नाबाद लौटे। 

भारतीय टीम एक परिवर्तन के साथ मैदान में उतरी है। भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर जयंत यादव को अंतिम एकादश में जगह मिली है।ऑस्ट्रेलिया ने भारत में उसके खिलाफ लगातार सातवीं बार टॉस जीता है लेकिन इससे पहले के छह मौकों पर उसे हार मिली है।  आगे क्लिक करके देखें वीडियो►

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें