उमेश यादव ने किया हैरत भरा कारनामा, अपनी गेंदबाजी से कंगारूओं को नानी याद दिलाई
पुणे, 23 फरवरी । पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट पर 256 रन बना लिए हैं। आखिरी जोड़ी के रूप में मिचेल स्टार्क 57 और जोश हेजलवूड 1 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज उमेश यादव रहे। उमेश यादव ने 12 ओवर में 3 मेडल डालते हुए केवल 32 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाने में सफल रहें। पहले टेस्ट मैच के दौरान हुआ ये असाधारण कारनामा, देखकर दंग रह जाएगें
उमेश यादव ने भारत को पहली सफलता दिलाई थी। जब उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से मैदान पर जम रहे डेविड वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई। उमेश यादव की बात की जाए तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर को 5 दफा पवेलियन भेजा है।
इतना ही नहीं उमेश यादव ने शॉन मार्श को भी 5 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया। लाइव स्कोर
इसके अलावा अभी तक के टेस्ट करियर में उमेश यादव ने कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ को 3 दफा पवेलियन की राह दिखाई है। उमेश यादव कल दूसरे दिन 5 विकेट लेने में सफल रहेगें या नहीं ये तो कल ही पता चलेगा लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने गेंदबाजी की है वो असाधारण है। VIDEO: जडेजा के इस रहस्यमयी गेंद को देखकर पूरा क्रिकेट वर्ल्ड हुआ हैरान
अभी तक उमेश यादव ने टेस्ट करियर में केवल 1दफा 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
फोटो - बीसीसीआई ट्विटर