VIDEO: उमेश यादव ने डाली ‘अद्भुत गेंद’, खुली रह गई केन विलियमसन की आखें

Updated: Mon, Nov 29 2021 14:04 IST
Image Source: Twitter

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पांचवें और और आखिरी दिन दूसरे सत्र में शानदार गेंदबाजी की। उमेश ने लंच के बाद पहली ही गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे विलियम समरविल को आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) को एक अद्भुत गेंद डाली।  

उमेश ने 40वें ओवर में विलियमसन ऑफ स्टंप की लाइन में गेंद डाली जो गुड लेंथ पर पड़कर हल्की सी बाहर निकली और पहले बल्ले और ऑफ स्टंप के बिल्कुल करीब से निकलते हुए विकेटकीपर केएस भरत के हाथों में चली गई। उनकी इस गेंद को देखकर विलियमसन भी दंग रह गए और उन्होंने उमेश की सराहना भी की। 

पहली पारी में उमेश ने ही विलियमसन को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

बता दें कि चौथे दिन भारत ने श्रेयस अय्यर (65) औऱ रिद्धिमान साहा (नाबाद 61) की शानदार अर्धशतकों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी। पहली पारी में मिली 49 रनों की बढ़त के चलते भारत ने न्यूजीलैंड के सामनें जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा। न्यूजीलैंड ने चौथे दिन खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 4 रन बनाए थे।   

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें