Under-19 World Cup 2022 : इंग्लैंड कप्तान टॉम पस्र्ट की 154 रनों की आंधी तले उड़ा यूएई, 189 रनों से दी मात

Updated: Fri, Jan 21 2022 15:11 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड के कप्तान टॉम पस्र्ट ने यूएई के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड के ग्रुप ए मैच में नाबाद 154 रन बनाकर टीम ने 189 रन से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को यहां वार्नर पार्क में मैच खेला गया। अब क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड के साथ खेलने के लिए यूएई और बांग्लादेश के बीच चयन किया जाएगा।

इंग्लैंड के कप्तान पस्र्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और कप्तान ने नंबर 3 पर आने के बाद 119 गेंदों में 13 चौके और चार छक्के की मदद से शानदार शतक लगाते हुए 154 रन की पारी खेली। वहीं, बेथल ने अर्धशतक लगाते हुए 62 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाज जॉर्ज थॉमस ने 42 बनाए।

पर्स्ट को मैन ऑफ द मैच चुना गया। टीम पिछले मैच में कनाडा के खिलाफ खेली थी।

वहीं, बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात की टीम 15वें ओवर में पांच विकेट खोकर 61 रन पर सिमट गई थी, गेंदबाज जोश बॉयडेन ने दो विकेट लेकर अपने टूर्नामेंट में दस विकेट पूरे किए।

वहीं, लेग स्पिनर रेहान अहमद ने वेस्टइंडीज में अपने 10 ओवरों में 30 रन देकर चार विकेट झटके।

इंग्लैंड ने ग्रुप ए के विजेता के रूप में अपनी जगह पक्की करने के लिए यूएई को 173 रन पर आउट कर दिया। वहीं टीम सुपर लीग क्वार्टर फाइनल में अपने सभी जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखते हुए आगे बढ़ी।

संक्षिप्त स्कोर:

इंग्लैंड : 50 ओवर में 362/6 (जैकब बेथेल 62, टॉम पस्र्ट 154 नाबाद)।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

यूएई : 38.2 ओवर में 173 (अली नसीर 54; रेहान अहमद 4/30) को 189 रनों से हराया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें