IND vs SA: भारत- साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में बने ये 12 अविश्वसनीय रिकॉर्ड, जरुर जानिए 

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

15 फरवरी (CRICKETNMORE)। भारतीय टीम ने पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में साउथ अफ्रीका टीम को 73 रन से हराकर पांचवां वनडे जीत लिया और साथ ही वनडे सीरीज में 4- 1 से अजेय बढ़त बनाकर सीरीज भी अपने नाम कर ली।  भारत और साउथ अफीकी टीम के बीच आखिरी वनडे मैच अब 16 फरवरी को सेंचुरियन में खेला जाएगा। इस पूरे वनडे सीरीज में कई ऐसे रिकॉर्ड्स बने जो शानदार औऱ आश्चर्यजनक रहे। आईए जानते है....

#1. यह पहली दफा है जब भारत की टीम कोई वनडे द्विपक्षीय सीरीज साउथ अफ्रीका धरती पर जीतने में सफल रही है। इससे पहले भारत की टीम साल 1992 में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ 5-2 से , 2006 में 0-4 से तो वहीं 2011 में भारत की टीम साउथ अफ्रीका धरती पर 3-2 से हारी थी। इसके साथ - साथ साल 2013 में साउथ अफ्रीका धरती पर भारत को 0-2 से वनडे सीरीज में हार मिली थी।

#2. विराट कोहली साउथ अफ्रीका में खेली गयी किसी एक वनडे द्विपक्षीय सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अब तक 5 मैचों में कोहली कुल 429 रन बना लिए हैं।

#3. भारत की लगातार 9 द्विपक्षीय सीरीज जीतने में सफल रही है।  भारत का द्विपक्षीय सीरीज जीतने का सिलसिला जून 2016 से शुरू हुआ था जब जिम्बाब्वे को भारत ने 3- 0 से हराया था। आपको बता दें कि भारत से आगे सिर्फ वेस्टइंडीज की टीम हैं जिसके नाम 14 द्विपक्षीय सीरीज जीतने का रिकॉर्ड है। वेस्टइंडीज की टीम ने यह कारनामा नवंबर 1980 से लेकर मार्च 1988 के बीच किया था। 

#4. कुलदीप यादव ने 16 विकेट इस वनडे सीरीज में चटकाने का कमाल किया। साउथ अफ्रीका धरती पर खेलते हुए किसी स्पिनर का किसी एक वनडे सीरीज में चटकाया गया सर्वाधिक विकेट है। इससे पहले श्रीलंका के मुरलीधरन ने 14 विकेट साल 1988 में त्रिकोणीय सीरीज के दौरान चटकाए थे। साउथ अफ्रीका टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में युजवेंद्र चहल ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 14 विकेट चटकाए।

#5. यजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने मिलकर कुल 30 विकेट इस वनडे सीरीज में चटकाकर कमाल कर दिया। भारतीय स्पिनरों के द्वारा किसी एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज में चटकाया गया यह सर्वाधिक विकेट है। इससे पहले साल 2006 में भारतीय धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में स्पिनरों ने मिलकर कुल 27 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा साल 2011 के वर्ल्ड कप में भारत के स्पिनरों ने मिलकर 34 विकेट झटके थे तो वहीं 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय स्पिनरों ने 30 विकेट आपस में बांटे थे। 

#6. रोहित शर्मा ने पोर्ट एलिजाबेथ में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शानदार 115 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा का यह साउथ अफ्रीका धरती पर खेले गए पिछले 13 वनडे मैचों में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले रोहित शर्मा ने पिछले 12 वनडे पारियों में केवल 126 रन ही बना पाने में सफलता पाई थी। इसके अलावा पोर्ट एलिजाबेथ में किसी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा बनाया गया यह वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इससे पहले कोहली ने साल 2011 में नाबाद 87 रन इस मैदान पर बनाए थे। 

#7. कोहली और रोहित शर्मा के बीच वनडे क्रिकेट में अबतक 13 मौकों पर शतकीय साझेदारी हुई है। दोनों की जोड़ी ने सहवाग औऱ सचिन की बराबरी कर ली है। दोनों ने अपने वनडे करियर में 114 मौकों पर एक साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिला और इस दौरान 13 वनडे मैचों में 100 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप करी थी। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दफा 100 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर के नाम है। दोनों ने वनडे करियर में कुल 26 मौकों पर शतकीय साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया है। वनडे क्रिकेट में यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। 

#8. किसी एक विदेशी दौरे पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं विराट कोहली। विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर अबतक कुल  715 रन बना लिए हैं। इस मामले में कोहली ने महान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राहुल द्रविड़ ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के दौरे पर कुल 645 रन बनाए थे। 

#9. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में भारतीय ओपनर के तौर पर अबतक कुल 15 शतक जमा चुके हैं। रोहित शर्मा भारत के तरफ से ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा से आगे सचिन तेंदुलकर (45) और सौरव गांगुली (19 ) आगे हैं।

#10. धोनी इस सीरीज के दौरान वनडे क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर अपने 400 शिकार पूरे करने में सफल रहे। ऐसा करने वाले धोनी भारत के सबसे पहले विकेटकीपर तो वहीं वर्ल्ड के चौथे विकेटकीपर बन गए हैं।

#11. आपको बता दें कि साल 2013 के बाद साउथ अफ्रीका टीम की अपने घर पर यह पहली वनडे सीरीज में हार है। आखिरी बार साउथ अफ्रीका टीम साल 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 2- 1 से सीरीज हारी थी। पाकिस्तान की टीम पहली ऐसी एशियाई टीम बनी थी जो साउथ अफ्रीका धरती पर कोई वनडे सीरीज जीतने में सफल रही।

#12. पोर्ट एलिजाबेथ वनडे में कोहली रन आउट हुए तो वनडे में यह 7वीं दफा हुआ है जब रोहित और कोहली साथ में बल्लेबाजी करने के दौरान दोनों में से कोई एक बल्लेबाज रन आउट हुए। विराट कोहली अपने वनडे करियर में कुल 12वीं दफा रन आउट हुए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें