देवधर ट्रॉफी : उन्मुक्त चंद की नाबाद पारी से जीता इंडिया-बी
कानपुर, 25 जनवरी | कप्तान उन्मुक्त चंद (नाबाद 77) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी और अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर इंडिया-बी टीम ने सोमवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए देवधर ट्रॉफी मुकाबले में इंडिया-ए को पांच विकेट से हरा दिया। इंडिया-बी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंडिया-ए को 44.2 ओवरों में 161 रनों पर ढेर कर दिया। कप्तान अंबाती रायडू ने 58 और परवेज रसूल ने 66 रनों की पारी खेली।
इंडिया-ए के आठ बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके। मुरली विजय जैसे चोटी के बल्लेबाज 22 गेंदों का सामना करने के बाद भी खाता नहीं खोल सके।
इंडिया-बी की ओर से नाथू सिंह और पवन नेगी ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि धवल कुलकर्णी और स्टुअर्ट बिन्नी को दो-दो सफलता मिली।
जवाब में खेलने उतरी इंडिया-बी टीम ने 29.2 ओवरों में ही पांच विकेट नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
कप्तान ने 82 गेंदों का सामना कर नौ चौके और एक छक्का लगाया। श्रेयस अय्यर ने भी 24 रन बनाए। बाबा अपराजित और शेल्डन जैक्सन खाता नहीं खोल सके जबकि सूर्यकुमार यादव ने 17 और दिनेश कार्तिक ने 34 रन बनाए।
इंडिया-ए की ओर से अमित मिश्रा ने तीन सफलता हासिल की। रसूल और सिद्धार्थ कौल को एक-एक विकेट मिला।
एजेंसी