भारतीय दौरे से श्रीलंका के वर्ल्ड कप की तैयारियों को झटका लगा : सिल्वा

Updated: Mon, Mar 23 2015 16:42 IST

नई दिल्ली, 23 मार्च (CRICKETNMORE) । श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के एक पूर्व सदस्य शम्मी सिल्वा ने कहा है कि पिछले साल श्रीलंका क्रिकेट प्रशासकों का आनन फानन में भारत दौरा करने पर सहमति जताने से टीम की वर्ल्ड कप की तैयारियों को झटका लगा और वह क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पायी।

एसएलसी अध्यक्ष जयंत धर्मदासा को भेजे गये पत्र में सिल्वा ने कहा कि भारतीय दौरे से वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर किया जा रहा फिटनेस कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित हुआ। उस एकदिवसीय श्रृंखला में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया था।

सिल्वा ने श्रीलंका के वर्ल्ड कप से जल्दी बाहर होने पर चर्चा करने के लिये कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाने को कहा है। श्रीलंका 1999 के बाद पहली बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया। वह 2007 और 2011 में उप विजेता रहा था जबकि 2003 में सेमीफाइनल में पहुंचा था।

एजेंसी

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें