देखें कैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों ने किया कोहली का अपमान: वीडियो

Updated: Fri, Aug 05 2016 18:23 IST
देखें कैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों ने किया कोहली का अपमान: वीडियो ()

5 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली वर्तमान में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी में से एक हैं। हर टीम के खिलाफ कोहली ने कमाल का खेल दिखाया है। कोहली की बल्लेबाजी और मैदान पर विरोधी टीमों के परास्त करने की चपलता के कारण कोहली क्रिकेट प्रेमियों में विशेष जगह बनानें में कामयाब हुए हैं। ब्रेकिंग: इस युवा कप्तान का नाम जुड़ा आंतकवादी संगठन से

वैसे तो विराट हर टीम के खिलाफ बेहह ही आक्रमक होते हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली का मैदान पर आक्रमकता कुछ ज्यादा ही होता है। चाहे वो ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर्स हो या फिर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन्स कोहली हमेशा से उनके खिलाफ कुछ ज्यादा आक्रमक होते हैं। यही कारण है कि कोहली के पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की हूटिंग से  इतने परेशान हो गए थे कि उनहोंने ऑस्ट्रेलियाई दर्शक दीर्घा के तरफ उंगली दिखाकर विवाद पैदा कर दिया था।  रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

ऐसा करने के बाद खुद कोहली ने ट्वीट कर जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि क्रिकेटरो को बीच मैदान पर आपा नहीं खोना चाहिए, कोहली ने लिखा था कि यदि कोई आपकी परिवार वालों को लेकर आपत्तिजनक कॉमेंट करें तो आपसे रहा नहीं जाता है। लेकिन सीडनी टेस्ट के बाद कोहली ने शतक जमाकर ऑस्ट्रलियाई फैन्स की जमकर खबर ली थी।

कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया में घटा ये पहला वाक्या था । लेकिन इस घटना के 4 साल बाद साल 2014- 15 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया प्रशंसकों ने एक बार फिर से हूटिंग करना शुरु कर दिया था। हुआ यूं कि ऑस्ट्रेलिया ने आखरी टेस्ट मैच में 572 रनों का स्कोर खड़ा किया था जिसके बाद भारत की टीम ने पहली पारी में 475 रन बनाए थे।  लेकिन इसके बाद जब ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी खेलने मैदान पर उतरी तो कंगारु कप्तान स्टीव स्मिथ ने भुवनेश्वर कुमार की एक गेंद पर शॉट खेला जो हवा में चला गया। जिस तरफ स्मिथ ने शॉट खेला उस तरफ कोहली खड़े थे लेकिन कैच लेने में असफल हो जाते हैं। ब्रेकिंग न्यूज: वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर किया बवाल, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को दी टक्कर

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई दर्शक ने कोहली की हूंटिंग करना शुरु कर दी थी। दर्शकों ने कोहली से कैच छुटने का भरपूर मजा लिया। कोहली के तरफ देखते हुए बाउंड्री पर खड़े ऑस्ट्रलियाई दर्शकों ने कोहली को चिढाने के लिए शोर के साथ खुब तलियां बजाई लेकिन इसके बाद कोहली ने पिछली गलती को नहीं दोहराया और बिल्कुल ही शांत रहकर ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों का सामना किया। यहां देखें वीडियो-

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें