ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचते ही कोहली को लेकर बीसीसीआई ने किया चौंकाने वाली घोषणा

Updated: Sun, Nov 18 2018 22:29 IST
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचते ही कोहली को लेकर बीसीसीआई ने किया चौंकाने वाली घोषणा Images (Twitter)

18 नवंबर। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान विराट कोहली को विनम्र रहने के लिए प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा मेमो भेजे जाने का खंडन किया है।

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान में कहा कि मीडिया में शनिवार को जारी की गई खबर गलत है। बोर्ड ने कहा कि 17 नवंबर को मुंबई स्थित मीडिया ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें ' विनम्र रहो : विराट कोहली को सीओए का मेमो' शीर्षक दिया गया था। यह रिपोर्ट पूरी तरह से गलत है। 

रिपोर्ट में कहा गया था कि भारतीय कप्तान कोहली को 'विनम्र' रहने के लिए एक संदेश भेजा गया था। 

मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आने के बाद बीसीसीआई ने टीम प्रबंधन से विचार-विमर्श करने के बाद पाया कि यह रिपोर्ट आधारहीन है।  ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS

भारतीय टीम इस समय आस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां टीम को 21 नवंबर को मेजबान टीम के साथ पहला टी-20 मैच खेलना है। भारतीय टीम टी-20 सीरीज के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें