पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका, 6 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हुआ ये खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Usman Khan faces lengthy layoff with back injury ()

5 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। लिमिटेड ओवर क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज उस्मान खान शेनवारी चोट के कारण 6 महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। । 23 साल के उस्मान को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान चोट लग गई थी। 

इस चोट के चलते उस्मान अगले साल जनवरी में होने वाले न्यूजीलैंड दौरे औऱ पाकिस्तान सुपर लीग से बाहर हो गए हैं। 

उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में उस्मान ने शानदार गेंदबाजी की थी और सिर्फ 21 गेंदों में पांच विकेट हासिल किए थे। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने वनडे सीरीज पर 5-0 कब्जा किया था। इसके अलावा श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 20 रन देकर दो विकेट लेने के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था।भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ है बेहद खूबसूरत 

उस्मान ने साल 2013 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी। जिसके बाद उनकी पीठ में चोट लग गई और वह 8 महीने के लिए क्रिकेट से दूर हो गए थे। 

पाकिस्तान टीम जनवरी में होने वाले अपने न्यूजीलैंड दौरे पर पांच वनडे, तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें